ETV Bharat / state

नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त बीजेपी अधिकारी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - रतलाम नशा तस्करी मामला

मध्यप्रदेश में पिछले साल कई किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था. मामले में एक्शन लेते हुए अब पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है.

madhya pradesh bjp leader arrest
मध्य प्रदेश भाजपा नेता गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:45 PM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश पुलिस ने पिछले साल ग्वालियर में 1900 किलोग्राम अफीम की भूसी जब्त करने के मामले में रतलाम जिले से भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को विवेक पोरवाल की गिरफ्तारी के बाद, रतलाम भाजपा इकाई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि, उसने उन्हें ग्वालियर में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामले में शामिल होने पर जिला पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक के पद से हटा दिया.

Bhopal Crime News महिला को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप, अश्लील वीडियो बनाया, गिरफ्तार

अफीम की भूसी पुलिस ने की जब्त: ग्वालियर के पुलिस उपमंडल अधिकारी संतोष कुमार पटेल ने बताया कि, पुलिस ने पिछले साल सितंबर में ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में एक ट्रक से 1 हजार 900 किलोग्राम 'डोडा चूरा' जब्त किया था और वाहन के दो चालकों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि, उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि मादक पदार्थ दीमापुर (नागालैंड) से लाया जा रहा था. अधिकारी ने कहा कि, ड्राइवरों ने पुलिस को यह भी बताया कि रतलाम जिले के जावरा निवासी पोरवाल ने उन्हें दीमापुर के लिए हवाई टिकट दिया था और ट्रक को रतलाम ले गए थे, लेकिन पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही जब्त कर लिया.

Narmadapuram Police Action इटारसी GRP के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर करता था चोरी

बीजेपी के अधिकारी गिरफ्तार: अधिकारी ने बताया कि, जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को पोरवाल को जावरा से गिरफ्तार किया. अधिकारी ने कहा कि, मादक पदार्थ की आपूर्ति में शामिल नेटवर्क के बारे में जानने के लिए पुलिस पोरवाल से पूछताछ कर रही है. इस बीच, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने शनिवार को पोरवाल को जिला पार्टी इकाई के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक पद से हटा दिया. लुनेरा ने एक बयान में कहा कि, ग्वालियर में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पोरवाल की संलिप्तता को लेकर कार्रवाई की गई.

(पीटीआई)

रतलाम। मध्य प्रदेश पुलिस ने पिछले साल ग्वालियर में 1900 किलोग्राम अफीम की भूसी जब्त करने के मामले में रतलाम जिले से भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को विवेक पोरवाल की गिरफ्तारी के बाद, रतलाम भाजपा इकाई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि, उसने उन्हें ग्वालियर में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामले में शामिल होने पर जिला पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक के पद से हटा दिया.

Bhopal Crime News महिला को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप, अश्लील वीडियो बनाया, गिरफ्तार

अफीम की भूसी पुलिस ने की जब्त: ग्वालियर के पुलिस उपमंडल अधिकारी संतोष कुमार पटेल ने बताया कि, पुलिस ने पिछले साल सितंबर में ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में एक ट्रक से 1 हजार 900 किलोग्राम 'डोडा चूरा' जब्त किया था और वाहन के दो चालकों को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि, उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि मादक पदार्थ दीमापुर (नागालैंड) से लाया जा रहा था. अधिकारी ने कहा कि, ड्राइवरों ने पुलिस को यह भी बताया कि रतलाम जिले के जावरा निवासी पोरवाल ने उन्हें दीमापुर के लिए हवाई टिकट दिया था और ट्रक को रतलाम ले गए थे, लेकिन पुलिस ने उसे बीच रास्ते में ही जब्त कर लिया.

Narmadapuram Police Action इटारसी GRP के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर करता था चोरी

बीजेपी के अधिकारी गिरफ्तार: अधिकारी ने बताया कि, जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार को पोरवाल को जावरा से गिरफ्तार किया. अधिकारी ने कहा कि, मादक पदार्थ की आपूर्ति में शामिल नेटवर्क के बारे में जानने के लिए पुलिस पोरवाल से पूछताछ कर रही है. इस बीच, रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा ने शनिवार को पोरवाल को जिला पार्टी इकाई के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक पद से हटा दिया. लुनेरा ने एक बयान में कहा कि, ग्वालियर में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पोरवाल की संलिप्तता को लेकर कार्रवाई की गई.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.