रतलाम। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पांच साल में ही पंद्रह साल की एंटी- इंकबेंसी खड़ी कर दी है. पटेल झाबुआ- रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने धराड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया.
कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कांतिलाल भूरिया के लिए लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला. उनका कहना है कि पांच सालों में पीएम मोदी ने केवल जनता से झूठ बोला है. मैं यहां आया हूं आपको सच बताने. 'क्यों की हर गुजराती झूठा नहीं होता है, केवल एक ही गुजराती झूठा है'.
वहीं हार्दिक पटेल ने कहा की इस बार तो हमारी सरकार बन रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पांच साल में 15 साल की एंटी इंकम्बेंसी खड़ी कर दी है. प्रधानमंत्री के दावेदारी को लेकर मचे घमासान पर हार्दिक ने कहा की प्रधानमंत्री तो संसद तय करेगी. हम संविधान से ऊपर नहीं है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में जनता दुखी थी. लेकिन कांग्रेस ने जब से प्रदेश की सत्ता संभाली है. जनता खुश है. कांग्रेस ने वादा किया था कि सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ हो. जो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर दिखाया.