रतलाम। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचा रखा है, जिसमें चलते रतलाम कलेक्टर ने पूरे जिले में धारा 144 लगा दी है. जिसमें कोरोना से बचाव के लिए जिले की सभी बैंकों को निर्देश देकर उनके एटीएम में आवश्यक रुप से सैनिटाइजर उपलब्ध करने के निर्देश दिए थे, लेकिन शहर के कई एटीएम ऐसे हैं जिन पर ना तो सैनिटाइजर है और ना ही इन एटीएम के बाहर ग्राहकों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था है.
एसडीएम राहुल नामदेव के आदेश पर तहसीलदार ने शहर के सभी एटीएम का जायजा लिया, जिसमें किसी भी एटीएम पर कहीं भी सैनिटाइजर नहीं मिला. जिस पर प्रशासन ने बैंकों द्वारा किए गए इन कृत्य को धारा 144 का उल्लंघन माना और गुरुवार को तहसीलदार और कार्यपालिक दण्डाधिकारी नित्यानंद पाण्डेय ने थाना प्रभारी को पत्र लिखकर शहर के चयनित किए गए बैंकों पर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए हैं.
इन बैंकों के एटीएम पर होगी कार्रवाई -
- एसबीआई की शुगरमिल ब्रांच के चौपाटी पेट्रोल पम्प के पास वाला एटीएम
- खारीवाल कॉलोनी स्थित एटीएम
- जवाहर पथ स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा का एटीएम
- जवाहर पथ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम
- सिंधि मोहल्ला स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम
- लक्ष्मीबाई रोड़ स्थित युको बैंक का एटीएम
- गौशाला रोड़ स्थित एक्सीस बैंक का एटीएम