राजगढ़| राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र था जिसमें कभी किसी राजनीतिक पार्टी ने महिला को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया था. इसी खबर को ईटीवी भारत ने जनता और राजनीतिक दलों के सामने पेश किया था, जिसके बाद खबर का असर देखने को मिला है. राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से 2 पार्टियों ने महिला उम्मीदवारों को मौका दिया है.
बसपा से निशा त्रिपाठी और कांग्रेस से मोना सुस्तानी को राजगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया गया है. 1962 में जब राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया था और तब से लेकर 2014 के लोकसभा के चुनावों में कभी किसी महिला को किसी पार्टी ने अपना उम्मीदवार नही बनाया था.
मोना सुस्तानी अभी कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष हैं और निशा त्रिपाठी एक घरेलू महिला हैं. वहीं इन दोनों महिलाओं का मुकाबला बीजेपी के वर्तमान सांसद और उम्मीदवार रोड़मल नागर से है.