राजगढ़। कुरावर थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलाझा ली है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कुरावर थाना क्षेत्र में एमसीआर इंडस्ट्री कुरावर में भूसे के ढेर में 24 मार्च को युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक की शिनाख्त पुष्पेंद्र गौतम निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई थी. जो एनसीआर इंडस्ट्री में मशीन ऑपरेटर का काम करता था. मृतक के पास से मोबाइल की जानकारी साइबर सेल से मिली थी, जिसमें मृतक की बात किसी महिला से होना पाया गया, जो मृतक के साथ ही काम करती थी.
पुलिस ने जब महिला को थाने बुलाकर पूछताछ की तो महिला ने मृतक के साथ प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की. महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सोनू उर्फ सोहन सिंह निवासी लसूडिया से भी प्रेम संबंध होने की बात कबूली. महिला ने बताया कि पुष्पेंद्र के उसके प्रेम संबंध के बारे में सोनू को पता चल गया. सोनू ने गुस्से में आकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.