राजगढ़। जिले में जहां कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है और इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां इससे ना सिर्फ आम इंसान बल्कि सरकारी कर्मचारी भी लगातार इससे प्रभावित हो रहे हैं. जहां आज एक इंजीनियर जो नगर पालिका नरसिंहगढ़ में कार्य करते थे वे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
जिला जेल के बाद नरसिंहगढ़ जेल में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है, जिले में जहां आज 33 नए मरीज विभिन्न इलाकों में पाए गए हैं. जिनमें से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज आज फिर ब्यावरा शहर से आए हैं. यहां आज 16 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, तो वहीं पचोर, बोड़ा, नरसिंहगढ़ ,राजगढ़ और जीरापुर इलाकों में तीन-तीन नए मरीज पाए गए हैं. वहीं सारंगपुर में दो संक्रमण के मरीज मिले हैं. यहां जिले में आज 305 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें से 272 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं तो वहीं 33 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं जहां इन 33 नए मरीजों के साथ जिले के संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या का आंकड़ा 600 के पार पहुंच चुका है. और जहां जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीज 619 हो गए है.
जहां जिला अस्पताल में लापरवाही देखने को मिलती है वहीं आज एक लापरवाही फिर से देखने को मिली जब अस्पताल से कोई भी एंबुलेंस काफी देर तक कोरोनावायरस मरीज को लेने के लिए उनके घर पर नहीं पहुंची. बताया जा रहा है कि वे अपनी गाड़ी लेकर खुद ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंच गए. जहां पर उन्होंने खुद को भर्ती करवाया और अपने इलाज के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे थे. जिले में जहां कोरोना का संक्रमण लगातार फैल रहा है. वहीं जिले में अभी तक 9,564 लोगों के सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें से 8,601 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. वहीं जिले में अभी तक जहां 619 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं. जिनमें से अभी 195 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं 412 लोग स्वस्थ होने के उपरांत विभिन्न कोविड-19 केअर सेंटर से स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.