ETV Bharat / state

बच्चा चोरी के शक में महिला गिरफ्तार,पुलिस कर रही मामले की जांच

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 5:39 PM IST

पन्ना में विक्षिप्त हालत में घूम रही महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस के हवाले विक्षिप्त महिला

पन्ना। पवई नगर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया, जब कुछ लोगों ने कन्या स्कूल के पीछे संदिग्ध हालत में घूम रही महिला को धर दबोचा. लोगों ने महिला को बच्चा चोर समझकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लिया और उसे थाना ले गई. जहां पूछताछ में सामने आया कि महिला उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुर गांव की रहने वाली है. जिसकी पहचान शबाना आलम खान के रुप में हुई है. महिला यूपी में रूडकी के पास कलेयन में एक होटल में खाना बनाने का काम करती थी. महिला की मानसिक हालात ठीक नहीं होने के कारण वहां से भाग कर छतरपुर से पन्ना होते हुये कटनी की बस में बैठ गई.

महिला को समझा बच्चा चोर


जहां किराया न होने के कारण बस कंडेक्टर ने महिला को पवई में बस से उतार दिया. जो पवई में घूमते-घूमते कन्या स्कूल के पीछे पहुंच गई. जिसे बच्चा चोर समझ कर लोगों ने उसे पवई पुलिस के हवाले कर दिया वहीं इस मामले में एसडीओपी बीएस परिहार ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि अभी तक कहीं भी कोई बच्चा गिरोहर का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि बच्चा चोर गिरोह को लेकर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है.जनता से अपील है कि इस तरह की किसी झूठी अफवाह में न आएं. किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना अच्छी बात है.

पन्ना। पवई नगर में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया, जब कुछ लोगों ने कन्या स्कूल के पीछे संदिग्ध हालत में घूम रही महिला को धर दबोचा. लोगों ने महिला को बच्चा चोर समझकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.


सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अपने कब्जे में लिया और उसे थाना ले गई. जहां पूछताछ में सामने आया कि महिला उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के कीरतपुर गांव की रहने वाली है. जिसकी पहचान शबाना आलम खान के रुप में हुई है. महिला यूपी में रूडकी के पास कलेयन में एक होटल में खाना बनाने का काम करती थी. महिला की मानसिक हालात ठीक नहीं होने के कारण वहां से भाग कर छतरपुर से पन्ना होते हुये कटनी की बस में बैठ गई.

महिला को समझा बच्चा चोर


जहां किराया न होने के कारण बस कंडेक्टर ने महिला को पवई में बस से उतार दिया. जो पवई में घूमते-घूमते कन्या स्कूल के पीछे पहुंच गई. जिसे बच्चा चोर समझ कर लोगों ने उसे पवई पुलिस के हवाले कर दिया वहीं इस मामले में एसडीओपी बीएस परिहार ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि अभी तक कहीं भी कोई बच्चा गिरोहर का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि बच्चा चोर गिरोह को लेकर झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है.जनता से अपील है कि इस तरह की किसी झूठी अफवाह में न आएं. किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना अच्छी बात है.

Intro:अर्द्ध विच्छिप्त महिला को लोगों नें समझा बच्चा चोर

महिला को किया पुलिस के हवाले, थानें में लगी रही भीड।

एंकर। पन्ना जिले के पवई नगर में लगभग 10 बजे अफरातफरी का माहौल बन गया जब कुछ लोगों द्वारा कन्या शाला स्कूल के पीछे संदिग्ध अवस्था में घूम रही महिला को धर दबोचा देखेते ही देखते यह बात पूरी पवई नगर में जंगल की आग की तरह फैल गई और नगर लोग उस महिला को बच्चा चोर समझ कर देखनें के लिए उमडनें लगे इसी बीच लोगों द्वारा पवई पुलिस थाने एवं डाईल 100 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पवई पुलिस मौके पर पहुंची जहां उक्त महिला को पुलिस द्वारा अपनें कब्जे में लेते हुये डाईल 100 वाहन से पवई थाना लाया गया जहां पूंछतांछ के दौरान सामनें आया कि उक्त महिला उ0प्र0 के बिजनौर जिले के कीरतपुर गांव की रहने वाली है जिसकी शिनाख्त शमा पति आलम खाॅन के नाम से हुई जब उक्त महिला से पुलिस द्वारा पूंछतांछ की गई कि वह उ0प्र0 से यहां कैसे और किसलिए आई तो उसनें पूंछतांछ में बताया कि वह उ0प्र0 के रूडकी के पास कलेयन में एक होटल में खाना बनाने का काम करती थी चूंकि उक्त महिला अर्द्ध विच्छिप्त होने के कारण वहां से भाग कर छत्रपुर से पन्ना होते हुये कटनी की बस में बैठ गई किराया न होने के कारण बस कंडेक्टर उक्त महिला को पवई में बस से उतार दिया जो पवई में घूमते-घूमते कन्या स्कूल के पीछे पहुंच गई जिसे संदिग्ध समझ कर लोगों द्वारा उसे बच्चा चोर समझते हुये पवई पुलिस के हवाले कर दिया ।Body:

कोई नहीं है बच्चा चोर गिरोह सभी झूठी अफवाहे - बी0एस0 परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पवई नें नगर के लोगों से अपील करते हुये कहा कि अभी तक कहीं भी कोई मामला बच्चा चोर गिरोह का सामनें नहीं आया है पूरी तरह बच्चा चोर गिरोह को लेकर झूठी अफवाहे फैलाई जा रही है मेरी जनता से अपील है कि इस तरह की किसी झूठी अफवाह में न आये। किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना अच्छी बात है आज जिस महिला को बच्चा चोर गिरोह समझ कर पवई पुलिस के हवाले किया गया है वहाॅ अर्द्ध विच्छिप्त महिला है जो उ0प्र0 की रहने वाली है जिसे महिला ऊर्जा डेस्क के माध्यम से उसके ठिकानें पर पहुंचाया जायेगा।

बाईट - बी.एस. परिहार (एसडीओपी पवई)Conclusion:अर्द्ध विच्छिप्त महिला को लोगों नें समझा बच्चा चोर

महिला को किया पुलिस के हवाले, थानें में लगी रही भीड।

एंकर। पन्ना जिले के पवई नगर में लगभग 10 बजे अफरातफरी का माहौल बन गया जब कुछ लोगों द्वारा कन्या शाला स्कूल के पीछे संदिग्ध अवस्था में घूम रही महिला को धर दबोचा देखेते ही देखते यह बात पूरी पवई नगर में जंगल की आग की तरह फैल गई और नगर लोग उस महिला को बच्चा चोर समझ कर देखनें के लिए उमडनें लगे इसी बीच लोगों द्वारा पवई पुलिस थाने एवं डाईल 100 को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पवई पुलिस मौके पर पहुंची जहां उक्त महिला को पुलिस द्वारा अपनें कब्जे में लेते हुये डाईल 100 वाहन से पवई थाना लाया गया जहां पूंछतांछ के दौरान सामनें आया कि उक्त महिला उ0प्र0 के बिजनौर जिले के कीरतपुर गांव की रहने वाली है जिसकी शिनाख्त शमा पति आलम खाॅन के नाम से हुई जब उक्त महिला से पुलिस द्वारा पूंछतांछ की गई कि वह उ0प्र0 से यहां कैसे और किसलिए आई तो उसनें पूंछतांछ में बताया कि वह उ0प्र0 के रूडकी के पास कलेयन में एक होटल में खाना बनाने का काम करती थी चूंकि उक्त महिला अर्द्ध विच्छिप्त होने के कारण वहां से भाग कर छत्रपुर से पन्ना होते हुये कटनी की बस में बैठ गई किराया न होने के कारण बस कंडेक्टर उक्त महिला को पवई में बस से उतार दिया जो पवई में घूमते-घूमते कन्या स्कूल के पीछे पहुंच गई जिसे संदिग्ध समझ कर लोगों द्वारा उसे बच्चा चोर समझते हुये पवई पुलिस के हवाले कर दिया।

कोई नहीं है बच्चा चोर गिरोह सभी झूठी अफवाहे - बी0एस0 परिहार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पवई नें नगर के लोगों से अपील करते हुये कहा कि अभी तक कहीं भी कोई मामला बच्चा चोर गिरोह का सामनें नहीं आया है पूरी तरह बच्चा चोर गिरोह को लेकर झूठी अफवाहे फैलाई जा रही है मेरी जनता से अपील है कि इस तरह की किसी झूठी अफवाह में न आये। किसी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देना अच्छी बात है आज जिस महिला को बच्चा चोर गिरोह समझ कर पवई पुलिस के हवाले किया गया है वहाॅ अर्द्ध विच्छिप्त महिला है जो उ0प्र0 की रहने वाली है जिसे महिला ऊर्जा डेस्क के माध्यम से उसके ठिकानें पर पहुंचाया जायेगा।

बाईट - बी.एस. परिहार (एसडीओपी पवई)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.