पन्ना। लॉकडाउन की वजह से ब्यूटी पार्लर सहित शादी विवाह आदि से जुड़े व्यापारों का एक महीने से बंद होने से अधिकांश व्यापारियों के सीजन प्रोडक्ट खराब हो रहे हैं. ऐसे व्यापारियों की सीजन में ही होने वाली आय तो गई ही साथ ही उन्हें कर्मचारियों का वेतन और दुकान का किराया देना भी मुश्किल हो रहा है.
काम बंद होने की वजह से लाखों रुपये प्रतिमाह का कारोबार ठप पड़ा है. शादी-विवाह के सीजन में ब्यूटी प्रोडक्ट सहित अन्य सामग्री में 10 से 15 हजार रुपये तक प्रति दिन की इनकम इन दुकानदारों को हो जाया करती थी. इसके साथ ही विवाह में सजावट सहित अन्य सामानों की भी मांग ज्यादा रहती थी.
संचालकों का कहना है कि शादी-विवाह के सीजन में ज्यादातर उपयोग होने वाले प्रोडक्ट जैसे आइसक्रीम सजावट के समान, ब्यूटी पार्लर से जुड़े समान जल्द खराब हो जाता है. लॉकडाउन का पहले से पता ना चलने की वजह से व्यापारियों के द्वारा पहले से सामान स्टॉक कर सीजन होने की वजह से रख लिया गया था, जिससे कहीं ना कहीं उन्हें अब घाटा लगने वाला है.