पन्ना । जिले से होकर गुजरने वाला नेशनल हाइवे-39 के निर्माण काम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. निर्माण एजेंसी और विभाग ने व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की है. मामले की शिकायत के बाद खजुराहो लोकसभा सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को जांच कराने के निर्देश दिए हैं. PWD के अधिकारियों सहित निर्माण एजेंसी को बुलाकर एनएच-39 का जायजा करवाया गया है. जायजे में जिला कलेक्टर सहित SDM, तहसीलदार मौजूद रहे. जायजे के दौरान नेशनल हाइवे के निर्माण काम मे बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिल रही हैं.
मामले को लेकर जिला कलेक्टर ने सभी को जमकर फटकार लगाई और काम को फिर गुणवत्ता से करवाने के निर्देश दिए हैं. निर्माण एजेंसी ने सड़क कहीं चौड़ी तो कहीं सकरी बनाना शुरू कर दी है, जिस पुलिया निर्माण में दो पाइप डाले जाने थे, वहां एक पाइप डालकर औपचारिकता पूरी कर दी गई, जिससे पहली बरसात में ही सड़क किनारे रहने वाले लोगों के घरों में जलभराव की स्थिति बनने लगी और आवाजाही में भी परेशानी होने लगी. आए दिन एक्सीडेंट के मामले बढ़ने लगे. जिसका शहरवासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और सड़क को सही से बनाए जाने की मांग उठने लगी.
मामला बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद वीडी शर्मा के पास पहुंचा. उन्होंने तुरंत जांच कराने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कराई और गड़बड़ी और लापरवाही को देखते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने ईई को जमकर फटकार लगाई है. कलेक्टर ने इस सड़क के फोरलाइन बनाने का प्रोजेक्ट फिर से बनाने को कहा है और गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत भी दी है.