पन्ना। कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है. स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक हर कोई अपने- अपने तरीके से लोगों को बचाने में लगा हुआ है. पन्ना कलेक्टर ने भी बैठक के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कोरोना की रोकथान के निर्देश दिए.
दरअसल पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बीआरसी भवन में कोरोना वायरस को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें कोरोना को लेकर अनेक बिन्दुओं पर चर्चा की गई. बैठक में सभी संबंधित विकास खंड स्तरीय सेक्टर प्रभारी शामिल हुए, जिनसे कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को रोकने की रणनीति पर चर्चा की.