पन्ना। चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना को मिनी स्मार्ट सिटी की सौगात दी थी, इसके तहत शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कुछ राशि भी आवंटित की गई. जिसके लिए बकायदा कई महत्वपूर्ण कार्यों को चिन्हित किया गया. सरकार ने स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी को दी है, और कंपनी ने इसके लिए टेंडर बुलाकर काम भी शुरू कर दिया है. पन्ना में स्मार्ट सिटी योजना के तहत कई तरह के काम हो रहे हैं, जिनमें पानी की तरह पैसा तो खर्च हो रहा है, लेकिन ना तो निर्माण की गुणवत्ता पर किसी का ध्यान है और ना ही काम के स्वरूप पर.
आपको बता दें कि यहां निर्माण कार्य में ठेकेदार की मनमानी नजर आ रही है. इन दिनों शहर के बस स्टैंड के पास स्मार्ट सिटी की सड़क बनाई जा रही है, जिसके लिए ठेकेदार द्वारा गुलाइची चौराहे से बस स्टैंड को जाने वाली मुख्य सड़क को खोद दिया है. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले एक महीने से भी अधिक समय हो गया है. सड़क खोदने के बाद आज तक काम शुरू नहीं हुआ है. इतना ही नहीं रसूखदार ठेकेदार द्वारा सीसी सड़क खोदने के बाद सड़क पर ही मलबा जमा कर दिया, जिससे वहां आवागमन में परेशानी हो रही है.
यहां रहने वाले लोग और दुकानदार बेहद परेशान हैं, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. लोगों का कहना है, एक माह पहले सड़क को खोद दिया गया लोगों ने ठेकेदार से मलवा हटाने को कहा लेकिन आज तक मलबा नहीं हटाया गया. जिसके चलते यहां दुकानदारों का काम प्रभावित हो रहा है. इसके साथ ही बरसात में पानी इन गड्ढों में भर जाता है, जिस वजह से राहगीरों को यह समझ में नहीं आता कि इस गड्ढे की गहराई कितनी है और वह गिर पड़ते हैं, कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं.