नीमच। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार अहीर ने विभन्न गांवों का दौरा कर खराब हुई फसल का जायजा लिया, साथ ही फसल बीमा राशि शीघ्र किसानों के खाते में डलवाई जाने की शिवराज सरकार से अपील की.
राजकुमार अहीर ने बताया की किसानों की सोयाबीन फसल पूर्णरूप से नष्ट हो चुकी है. कुछ खेतों में सोयाबीन की फलिया अत्यधिक बारिश से खराब हो चुकी हैं. साथ ही मक्का की फसलों में इल्लियां भी लग चुकी हैं. सरकार से मांग करते हैं कि किसानों की फसलों का शीघ्र ही सर्वे कर मुआवजा दिलवाया जाए.
कांग्रेस नेता ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने आप को मामा कहने वाले प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह किसानोें को झूठा आश्वासन दे रहे हैं, जब कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उन्होने पहली बार 509 करोड़ रूपये की प्रीमियम राशि जमा करवाई थी अब शिवराज सिंह को प्रीमियम राशि शीघ्र किसानों के खाते मे डालना चाहिए.
अहीर ने आगे कहा की कमलनाथ ने अपना वादा निभाया. किसानों को मुआवजा की प्रीमियम राशि जमा करवाई. अब प्रदेश की शिवराज सरकार इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है. हम चाहते हैं कि यह राशि किसानों के खाते में डाली जाए. अगर भाजपा सरकार किसानों के साथ छल करती है और राशि नहीं डालती है तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.