नरसिंहपुर। 15 अप्रैल से गेहूं उपार्जन केंद्रों में खरीदी होगी, जिसके लिए नरसिंहपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने किसानों से भी मैसेज मिल जाने के बाद ही केंद्र पर आने का आग्रह किया है. उन्होंने बताया की उपार्जन केंद्र की क्षमता के अनुसार बारी-बारी से सभी किसानों को मैसेज भेजा जाएगा और उन्हें गेहूं खरीदी की तारीख बताई जाएगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उपार्जन केंद्र पर भीड़ न लगे.
उन्होंने कहा कि सभी किसानों का गेहूं खरीदा जाएगा, किसान जल्दबाजी ना करें, धैर्य बनाए रखें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. किसानों को उपार्जन केन्द्र पर आने के लिये केवल SMS दिखाना पर्याप्त होगा. उन्हें किसी भी तरह के अन्य पास अथवा अनुमति पत्र की आवश्यकता नहीं है. 15 अप्रैल के लिये जिले में कुल 510 किसानों को SMS जारी किये गये हैं, जिनसे गेहूं खरीदा जाएगा.