नरसिंहपुर। जिले में सड़क हादसे रुकने क नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले दिनों NH-44 मुंगवानी थाना क्षेत्र ट्रक पलटने से 5 लोगों की मौत के बाद नई घटना गाडरवारा-करेली रोड पर बराझ गांव से सामने आई है, जहां 50 मजदूरों को ले जा रही बस पलट गई , जिसमें सवार दो दर्जन मजदूर घायल हो गए, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नरसिंहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं अन्य घायलों को गाडरवारा अस्पताल में भर्ती किया गया है.
बुरहानपुर से सीधी जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार बस मजदूरों को लेकर बुरहानपुर से सीधी जा रही थी तभी ड्राइवर ने बस से अपना कंट्रोल खो दिया जिससे बस पलट गई. हादसे में करीब दो दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं. बस में महिलाओं बच्चों समेत 50 लोग सवार थे. गनीमत रही की घटना में कोई जन हानि नहीं हुई.
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने मामले को जांच में ले लिया है. सभी लोगों को गांव वालों की मदद से सुरक्षित निकाला गया है और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. अभी तक घटना में 20 लोगों को मामूली चोट आई हैं, जबकि 4 की हालत नाजुक बनी हुई है.