ETV Bharat / state

ट्रक पलटने से पांच मजदूरों की मौत, 13 घायल, दो की हालत गंभीर - हैदराबाद से यूपी जा रहे थे सभी मजदूर

NH44 मुंगवानी थाना क्षेत्र के पास सड़क दुर्घटना हो गया, जिसमें सवार 20 मजदूरों में पांच की मौत हो गई, तो वहीं 13 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, जिनका इलाज जिला असपताल में जारी है.

laborers died  due to Truck full of mangoes overturned
आम से भरा ट्रक पलटा
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:51 AM IST

Updated : May 10, 2020, 3:16 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई और 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अन्य मजदूरों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है. ये सभी मजदूर हैदराबाद से यूपी के झांसी और एटा के लिए रवाना हुए थे, हैदराबाद में ये मजदूर काम करते थे, लॉकडाउन लगने केे बाद से ये मजदूर यहां फंसे हुए थे.

ट्रक में सवार थे 20 मजदूर

ट्रक में 20 मजदूर सवार थे, जो अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे. यह 20 मजदूर नरसिंहपुर जिले के NH44 मुंगवानी थाना क्षेत्र के पाठा गांव से गुजर रहे थे, तभी आम से भरा हुआ ट्रक हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद पांच मजदूरों को अपनी जान गवानी पड़ी. वहीं 13 गंभीर रूप से घायल हो गए.

हैदराबाद से निकले थे मजदूर

ट्रक में मौजूद मजदूर हैदराबाद से अपने घर के लिए रवाना हुए थे, जिनमें से 11 झांसी जा रहे थे, तो वहीं 9 एटा के लिए हैदराबाद से निकले थे, लेकिन वह बीच रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 मजदूर गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर इनका इलाज जारी है.

अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर के मुताबिक ट्रक में सवार कुल 20 मजदूर जिसमें से 11 झांसी और 9 एटा के रहने वाले थे, जो कोयंबटूर, हैदराबाद और नागपुर से अपने घर जा रहे थे. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वहीं अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों के पास मौजूद हैं.

नरसिंहपुर। जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई और 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अन्य मजदूरों के ट्रक के नीचे दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है. ये सभी मजदूर हैदराबाद से यूपी के झांसी और एटा के लिए रवाना हुए थे, हैदराबाद में ये मजदूर काम करते थे, लॉकडाउन लगने केे बाद से ये मजदूर यहां फंसे हुए थे.

ट्रक में सवार थे 20 मजदूर

ट्रक में 20 मजदूर सवार थे, जो अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे. यह 20 मजदूर नरसिंहपुर जिले के NH44 मुंगवानी थाना क्षेत्र के पाठा गांव से गुजर रहे थे, तभी आम से भरा हुआ ट्रक हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद पांच मजदूरों को अपनी जान गवानी पड़ी. वहीं 13 गंभीर रूप से घायल हो गए.

हैदराबाद से निकले थे मजदूर

ट्रक में मौजूद मजदूर हैदराबाद से अपने घर के लिए रवाना हुए थे, जिनमें से 11 झांसी जा रहे थे, तो वहीं 9 एटा के लिए हैदराबाद से निकले थे, लेकिन वह बीच रास्ते में ही दुर्घटना का शिकार हो गए. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 13 मजदूर गंभीर घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां पर इनका इलाज जारी है.

अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर के मुताबिक ट्रक में सवार कुल 20 मजदूर जिसमें से 11 झांसी और 9 एटा के रहने वाले थे, जो कोयंबटूर, हैदराबाद और नागपुर से अपने घर जा रहे थे. घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वहीं अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी अस्पताल में भर्ती घायलों के पास मौजूद हैं.

Last Updated : May 10, 2020, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.