मुरैना। कोरोना वायरस से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए और वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू की अपील को अभूतपूर्व रूप से स्वीकार करते हुए सत प्रतिशत पालन किया और लोग घरों में स्वैच्छिक रूप से कैद हुए साथ ही उन्होंने समय व्यतीत करने के लिए इनडोर गेम्स का सहारा लेकर समय गुजारा.
जनता कर्फ्यू के दौरान कुछ लोग इसलिए भी खुश हैं कि आज पूरा परिवार एक साथ बैठकर इंटरटेनमेंट कर रहा है, जो लंबे समय बाद ऐसा अनुभव करने को मिला जिसे लेकर उन्हें एक और खुशी भी है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंता भी है.
इस दौरान किसी ने परिवार के साथ मनोरंजन के साधन इस्तेमाल किए तो किसी ने बच्चों के बीच डांस कंपटीशन कराया. कुछ लोगों ने इंडोर गेम खेलकर घर के अंदर रहते हुए जनता कर्फ्यू का समर्थन किया तो कुछ लोगों ने अपने परिवार के लोगों के साथ सामूहिक रूप से समय व्यतीत करने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए.