ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की कार्रवाई से दुकानदार परेशान, बार-बार सैम्पलिंग से होती है परेशानी

मुरैना में खाद्य विभाग की टीम मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई कर रही है, जिसको लेकर मिठाई दुकानदारों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. परेशान होकर दुकानदारों ने दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

मिठाई दुकानदारों ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:05 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 9:45 PM IST

मुरैना। प्रदेश भर में दीपावली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, इसी को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिले के कैलारस में खाद्य एवं राजस्व अधिकारियों पर मिठाई दुकानदारों ने सैंपलिंग के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है. गुस्साएं दुकानदारों ने मिठाई की दुकान नहीं खोलने की घोषणा की है. साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता और अन्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

खाद्य विभाग की कार्रवाई से दुकानदार ने किया प्रदर्शन
व्यापारियों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दुकानदारों का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुछ ही दुकानों में जाकर सैंपल लेकर प्रताड़ित करते हैं. इसी के तहत खाद्य विभाग की टीम ने रमेश हलवाई की दुकान का जायजा लिया. यहां पर पहुंचकर अधिकारियों ने दुकान से सैंपल लेने का प्रयास किया, तो दुकानदार आक्रोशित होकर खाद विभाग की टीम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाने लगे. दुकानदारों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर तीन-तीन बार सैंपल लिया जा रहा है, जो अनुचित है, जिसके चलते दुकानदार अधिकारियों की टीम के बीच विवाद हो गया.

मुरैना। प्रदेश भर में दीपावली की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, इसी को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिले के कैलारस में खाद्य एवं राजस्व अधिकारियों पर मिठाई दुकानदारों ने सैंपलिंग के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है. गुस्साएं दुकानदारों ने मिठाई की दुकान नहीं खोलने की घोषणा की है. साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता और अन्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

खाद्य विभाग की कार्रवाई से दुकानदार ने किया प्रदर्शन
व्यापारियों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दुकानदारों का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुछ ही दुकानों में जाकर सैंपल लेकर प्रताड़ित करते हैं. इसी के तहत खाद्य विभाग की टीम ने रमेश हलवाई की दुकान का जायजा लिया. यहां पर पहुंचकर अधिकारियों ने दुकान से सैंपल लेने का प्रयास किया, तो दुकानदार आक्रोशित होकर खाद विभाग की टीम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाने लगे. दुकानदारों का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर तीन-तीन बार सैंपल लिया जा रहा है, जो अनुचित है, जिसके चलते दुकानदार अधिकारियों की टीम के बीच विवाद हो गया.
Intro:कैलारस में खाद्य एवं राजस्व अधिकारियों पर मिठाई दुकानदारों ने सैंपलिंग के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है। आक्रोशित दुकानदारों ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से विवाद के बाद मिठाई की दुकान नहीं खोलने की घोषणा कर खाद्य विभाग के अधिकारियों एक खिलाफ धरना आंदोलन शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश गुप्ता एवं अन्य के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पुलिस थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। दुकानदारों का सेम्पलिंग की कार्यवाही को लेकर कहना है खाद्य सुरक्षा अधिकारी बार-बार कुछ विशेष दुकानों के ही सैंपल भरकर उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।Body:उल्लेखनीय है कि दीपावली के त्यौहार खाद्य विभाग द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत खाद्य विभाग की टीम आज दोपहर कैलारस मैं रमेश हलवाई की दुकान पर पहुंची। यहां पहुंचकर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकान से सैंपल लेने का प्रयास किया तो दुकानदार आक्रोशित होकर खाद विभाग की टीम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाने लगे। दुकानदारों का कहना था कि 1 सप्ताह के भीतर तीन तीन बार सैंपल लेना अनुचित है। इसी के चलते मिठाई दुकानदार अधिकारियों की टीम के साथ विवाद हो गया। विवाद के चलते व्यापारी एवं हलवाईओं ने अपनी अपनी दुकान बंद कर विरोध मैं धरना आंदोलन शुरू कर दिया। व्यापारियो का आरोप है कि खाद्य अधिकारी सेम्पलिंग के नाम पर उनसे अवैध बसूली करना चाहते हैं।Conclusion:
Last Updated : Oct 19, 2019, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.