मरैना। कैलारस नगर परिषद में पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही लगातार दफ्तरों और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन इन गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. शुक्रवार को हितग्राहियों ने इकट्ठा होकर कैलारस नगर परिषद के कार्यालय का घेराव किया.
जिले के कैलारस नगर परिषद में सुबह 10 बजे ग्रामीण पहुंचे तो कार्यालय के कर्मचारी अपने-अपने ऑफिसों से निकलकर चले गए. ऑफिस पहुंचे हितग्राही अपने बच्चों को लेकर अधिकारियों की कुर्सी पर जा बैठे तो वहीं कर्मचारी बाहर जाकर चाय की दुकान पर चाय की चुस्की लगा रहे थे. जानकारी मिलने के बाद भी गरीबों की फरियाद सुनने के लिए सीएमओ अमजद अली गनी खान, तहसीलदार राहुल गौड और सबलगढ़ एसडीएम अंकिता धाकरे तक नहीं पहुंची. 2 बजे तक इंतजार करने के बाद सभी हितग्राही मायूस होकर वापस चले गए.
हितग्राहियों ने बताया कि 2 साल से ज्यादा समय से वे पीएम आवास के लिए नगर परिषद कार्यालय के लगातार चक्कर लगा रहे हैं. धरना, ज्ञापन और शिकायतें करने के बाद भी उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. सरकार के कर्मचारी गूंगे-बहरे हो चुके हैं, बारिश का समय है, और घरों की छत टपकती हैं, आंधी तूफान में हमारी झोपड़ी उड़ जाती है, लेकिन हमारी परेशानी सुनने के लिए कोई अधिकारी नहीं आया.