ETV Bharat / state

MP Morena: ऑइल मिल के मुनीम ने धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर किए 47 लाख, गिरफ्तार - बढ़ सकती है घपले की राशि

मुरैना में ऑइल मिल के मुनीम ने कंपनी के साथ 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी. ये राशि उसने कंपनी के खाते से अपने खाते में जमा की. कंपनी संचालक को जब गड़बड़ी का एहसास हुआ तो पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी आरोपी से राशि बरामद नहीं की जा सकी है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. ये राशि अभी और बढ़ सकती है.

Accountant of oil mill arrested
ऑइल मिल के मुनीम ने धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर किए 47 लाख
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 11:40 AM IST

ऑइल मिल के मुनीम ने धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर किए 47 लाख

मुरैना। शहर के ऑइल मिल के मालिक मनोज अग्रवाल के यहां मुनीम की नौकरी कर रहे युवक द्वारा 47 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. तेल मिल मालिक के बैंक खाते से मुनीम ने अपने खाते में 47 लाख रुपए से अधिक ट्रांसफर कर लिए. तेल व्यापारी द्वारा शिकायत करने पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी मुनीम विवेक अग्रवाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से धोखाधड़ी के संबंध में गहराई से पूछताछ कर रही है.

एक साल के अंदर राशि का हेरफेर : मुरैना की एमपी एडिविल ऑयल मिल के मालिक मनोज अग्रवाल के प्लांट पर विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की मुनीम की नौकरी करता था. उसने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच मिल मालिक के खाते से 47 लाख से अधिक की राशि कई बार में अपने खाते में ट्रांसफर कराई. यह करतूत सरसों के भुगतान के दौरान की गई. जब लोगों को मनोज अग्रवाल की फर्म से सरसों की राशि नहीं मिली तो तकादे शुरू होने पर धोखाधड़ी की पोल खुली. पता चला कि मुनीम विक्की ने आधी रकम तो पार्टी के खातों में ट्रांसफर कर दी और 50 फीसदी पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर ली.

ऐसे पकड़ में आया पूरा मामला : घाटे की स्थिति में पूरा मामला पकड़ में आया, तब तक आरोपी विवेक अग्रवाल जानबूझकर मुरैना से ग्वालियर चला गया और उसकी मां ममता गोयल ने अपने बेटे विक्की की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी. जब ऑयल मिल के मालिक मनोज अग्रवाल को इस पूरी ठगी के मामले में जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की. इधर, गुमशुदगी की पड़ताल के दौरान विक्की का ग्वालियर में अपने जीजा के निवास पर होना पाया गया. सोमवार को विक्की जैसे ही ग्वालियर से मुरैना आया कोतवाली थाना पुलिस ने उसे उसके घर से दबोच लिया. हालांकि अभी तक इससे ठगी किए गए रुपए बरामद नहीं हुए हैं.

Must Read: धोखाधड़ी की ये खबरें भी पढ़ें...

बढ़ सकती है घपले की राशि : कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि आरोपी एमपी एडिविल ऑयल कंपनी में मुनीम का काम करता था. आरोपी ने लगभग 47 लाख रुपए अपने खाते में कंपनी के खाते से ट्रांसफर कर लिए. उसके बाद उसने यह ट्रांजेक्शन अन्य खातों में किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि ये राशि कहां है. कंपनी के संचालक का कहना है कि अभी लेजर कंप्लीट नहीं है, वह उसे भी देख रहे हैं. घपले की राशि और बढ़ सकती है.

ऑइल मिल के मुनीम ने धोखाधड़ी कर अपने खाते में ट्रांसफर किए 47 लाख

मुरैना। शहर के ऑइल मिल के मालिक मनोज अग्रवाल के यहां मुनीम की नौकरी कर रहे युवक द्वारा 47 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. तेल मिल मालिक के बैंक खाते से मुनीम ने अपने खाते में 47 लाख रुपए से अधिक ट्रांसफर कर लिए. तेल व्यापारी द्वारा शिकायत करने पर कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी मुनीम विवेक अग्रवाल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से धोखाधड़ी के संबंध में गहराई से पूछताछ कर रही है.

एक साल के अंदर राशि का हेरफेर : मुरैना की एमपी एडिविल ऑयल मिल के मालिक मनोज अग्रवाल के प्लांट पर विवेक अग्रवाल उर्फ विक्की मुनीम की नौकरी करता था. उसने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के बीच मिल मालिक के खाते से 47 लाख से अधिक की राशि कई बार में अपने खाते में ट्रांसफर कराई. यह करतूत सरसों के भुगतान के दौरान की गई. जब लोगों को मनोज अग्रवाल की फर्म से सरसों की राशि नहीं मिली तो तकादे शुरू होने पर धोखाधड़ी की पोल खुली. पता चला कि मुनीम विक्की ने आधी रकम तो पार्टी के खातों में ट्रांसफर कर दी और 50 फीसदी पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर ली.

ऐसे पकड़ में आया पूरा मामला : घाटे की स्थिति में पूरा मामला पकड़ में आया, तब तक आरोपी विवेक अग्रवाल जानबूझकर मुरैना से ग्वालियर चला गया और उसकी मां ममता गोयल ने अपने बेटे विक्की की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी. जब ऑयल मिल के मालिक मनोज अग्रवाल को इस पूरी ठगी के मामले में जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की. इधर, गुमशुदगी की पड़ताल के दौरान विक्की का ग्वालियर में अपने जीजा के निवास पर होना पाया गया. सोमवार को विक्की जैसे ही ग्वालियर से मुरैना आया कोतवाली थाना पुलिस ने उसे उसके घर से दबोच लिया. हालांकि अभी तक इससे ठगी किए गए रुपए बरामद नहीं हुए हैं.

Must Read: धोखाधड़ी की ये खबरें भी पढ़ें...

बढ़ सकती है घपले की राशि : कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन का कहना है कि आरोपी एमपी एडिविल ऑयल कंपनी में मुनीम का काम करता था. आरोपी ने लगभग 47 लाख रुपए अपने खाते में कंपनी के खाते से ट्रांसफर कर लिए. उसके बाद उसने यह ट्रांजेक्शन अन्य खातों में किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि ये राशि कहां है. कंपनी के संचालक का कहना है कि अभी लेजर कंप्लीट नहीं है, वह उसे भी देख रहे हैं. घपले की राशि और बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.