मंदसौर। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आगामी 9 जून से 12वीं के छात्रों के बचे हुए विषय की परीक्षा लेने की घोषणा कर दी है, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे से डरे छात्रों ने बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा की नई तिथि को रद करने की मांग की है. छात्रों ने कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर अब इन परीक्षाओं को देश के कोरोना फ्री होने तक आगे बढ़ाने की मांग की है.
बोर्ड ने 12वीं के छात्रों की बाकी बची परीक्षाओं को लेने के लिए 9 जून से 15 जून तक की तारीख तय की गई है. शिक्षा विभाग इन दिनों दो शिफ्टों में छात्रों की परीक्षाएं लेगा. लेकिन इन परीक्षाओं में ऐसे कई छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे, जो संक्रमित इलाके से निकलकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे. इन छात्रों के कारण फर्नीचर और वहां के सामान के अलावा परीक्षा लेने वाले शिक्षकों को भी संक्रमण की आशंका बनी रहेगी. इन हालातों में छात्रों ने परीक्षा को कोरोना फ्री इंडिया होने तक टालने की मांग की है. उधर शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों ने भी संक्रमण के खतरे की आशंका जताई है.