ETV Bharat / state

ध्वनिमत से किसान बिल पारित होने पर केंद्रीय मंत्री खामोश, बोले- कांग्रेस क्यों नहीं की विरोध - Faggan Singh Kulaste targeted rahul gandhi

ध्वनिमत से संसद में पारित हुए किसान बिल को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि संसद में जब बिल पास हो रहा था, तब विरोध क्यों नहीं किया.

Union Minister of State Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 7:48 PM IST

मंडला। जिले में दो दिवसीय बीजेपी वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को इस कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी बीजाडांडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

क्यों विदेश भाग गए थे राहुल गांधी

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जब पार्लियामेंट हाउस में किसान बिल पास हो रहा था, उस समय राहुल गांधी क्यों विदेश भाग गए थे. उस समय राहुल गांधी और इनकी पार्टी ने क्यों नहीं विरोध किया. इस बिल से इनका स्वार्थ सिद्ध नहीं हो रहा है. इसलिए ये लोग इस कानून का विरोध कर रहें हैं.

60 सालों में कांग्रेस की हुई दुर्दशा

मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि आज 60 सालों में कांग्रेस की जो दुर्दशा हुई है, वो इस बात का उदाहरण है कि उन्होंने कभी जनता के बारे में नहीं सोचा. हमने विरोध में रहने के बावजूद साल 1952 में जनसंघ से लेकर अब तक की यात्रा में बीजेपी ने कभी भी सत्ता के लिए काम नहीं किया है. आदिवासी समाज से मैं पहला मंत्री हूं, जिसने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी काम किया, पिछले समय स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया (2014 में) और अभी स्टील का काम देख रहे हैं.

पढ़ें- बेनतीजा रही बैठक, किसानों और सरकार के बीच गतिरोध बरकरार

किसानों के लिए इससे अच्छा काम और कोई पीएम और पार्टी नहीं कर सकती

भारतीय जनता पार्टी आने के बाद भारत के नागरिकों को घर-घर पानी पहुंचाने के लिए हमने संकल्प लिया. गरीब आदमी का मकान हमनें बना दिया, देश के हर गांव को रोड से जोड़ दिया, पूर्व-उत्तर और पश्चिम घर-घर बिजली पहुंचा दिया और 50 करोड़ लोगों को हमने हेल्थ की सुविधा दे दी और आज किसानों के मान-सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान प्रतिनिधी 6000 रुपए प्रति किसान दी है. जितनी हम किसानों की आय और बढ़ा सकते हैं, उसकी कोशिश कर रहे हैं. जिससे उनकी आय दोगुना हो. इससे अच्छा काम और कोई प्रधानमंत्री और कोई पार्टी नहीं कर सकती है.

पढ़ें- तहसीलदार के सामने चार पटवारियों ने पांचवे को पीटा, SDM ने चारों को किया निलंबित

इनका को ऑपरेशन हो गया

मंत्री ने कहा कि एक समय बीजेपी के दो मेंमबर हुआ करते थे. लोग कहते थे इनका तो ऑपरेशन हो गया, अब दो से तीन नहीं होने वाले हैं. इंदिरा गांधी ने उस समय शुरु किया था, तो इंदिरा गांधी को उन लोगों ने हरा दिया. साल 1977 में. मीसा(आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम) /MISA(Maintenance of Internal Security Act) लगाया देश में तो लोगों ने धूल चटा दिया. जब-जब देश में गलत काम होंगे देश की जनता है, भारत की जनता किसी को छोड़ने वाली नहीं है. इसलिए हमने नारा दिया है कि सबका साथ-सबका विकास.

मंडला। जिले में दो दिवसीय बीजेपी वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को इस कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी बीजाडांडी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा है.

केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

क्यों विदेश भाग गए थे राहुल गांधी

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जब पार्लियामेंट हाउस में किसान बिल पास हो रहा था, उस समय राहुल गांधी क्यों विदेश भाग गए थे. उस समय राहुल गांधी और इनकी पार्टी ने क्यों नहीं विरोध किया. इस बिल से इनका स्वार्थ सिद्ध नहीं हो रहा है. इसलिए ये लोग इस कानून का विरोध कर रहें हैं.

60 सालों में कांग्रेस की हुई दुर्दशा

मंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि आज 60 सालों में कांग्रेस की जो दुर्दशा हुई है, वो इस बात का उदाहरण है कि उन्होंने कभी जनता के बारे में नहीं सोचा. हमने विरोध में रहने के बावजूद साल 1952 में जनसंघ से लेकर अब तक की यात्रा में बीजेपी ने कभी भी सत्ता के लिए काम नहीं किया है. आदिवासी समाज से मैं पहला मंत्री हूं, जिसने अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी काम किया, पिछले समय स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया (2014 में) और अभी स्टील का काम देख रहे हैं.

पढ़ें- बेनतीजा रही बैठक, किसानों और सरकार के बीच गतिरोध बरकरार

किसानों के लिए इससे अच्छा काम और कोई पीएम और पार्टी नहीं कर सकती

भारतीय जनता पार्टी आने के बाद भारत के नागरिकों को घर-घर पानी पहुंचाने के लिए हमने संकल्प लिया. गरीब आदमी का मकान हमनें बना दिया, देश के हर गांव को रोड से जोड़ दिया, पूर्व-उत्तर और पश्चिम घर-घर बिजली पहुंचा दिया और 50 करोड़ लोगों को हमने हेल्थ की सुविधा दे दी और आज किसानों के मान-सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान प्रतिनिधी 6000 रुपए प्रति किसान दी है. जितनी हम किसानों की आय और बढ़ा सकते हैं, उसकी कोशिश कर रहे हैं. जिससे उनकी आय दोगुना हो. इससे अच्छा काम और कोई प्रधानमंत्री और कोई पार्टी नहीं कर सकती है.

पढ़ें- तहसीलदार के सामने चार पटवारियों ने पांचवे को पीटा, SDM ने चारों को किया निलंबित

इनका को ऑपरेशन हो गया

मंत्री ने कहा कि एक समय बीजेपी के दो मेंमबर हुआ करते थे. लोग कहते थे इनका तो ऑपरेशन हो गया, अब दो से तीन नहीं होने वाले हैं. इंदिरा गांधी ने उस समय शुरु किया था, तो इंदिरा गांधी को उन लोगों ने हरा दिया. साल 1977 में. मीसा(आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम) /MISA(Maintenance of Internal Security Act) लगाया देश में तो लोगों ने धूल चटा दिया. जब-जब देश में गलत काम होंगे देश की जनता है, भारत की जनता किसी को छोड़ने वाली नहीं है. इसलिए हमने नारा दिया है कि सबका साथ-सबका विकास.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.