मंडला। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले तीन दिनों से जिले में हो रही बारिश से नर्मदा नदी उफान पर है. जिससे न सिर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ बल्कि आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. नर्मदा नदी पर बने छोटे पुल करीब सात फीट पानी है, जबकि बड़े पुल से नर्मदा चार फीट नीचे बह रही है.
बिछिया तहसील के हालौन और मटियारी डैम के गेट खोल दिए गए हैं, जिससे दूसरी नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. वहीं घुघरी तहसील की बुढनेर नदी भी उफान पर चल रही है. बारिश का कहर सबसे ज्यादा नैनपुर विकासखंड में दिख रहा है, जहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
जलस्तर बढ़ने से गुरुवार को थावर डैम के सात गेट खोल दिए गए. जिससे आपसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया है और कई मकान डूब में आने के बाद गिर गए. थावर डैम के गेट खोले जाने के बाद नैनपुर से बालाघाट, सिवनी, जबलपुर मार्ग का संपर्क टूट गया है. प्रशासन ने हाईअलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
नैनपुर की अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि तीन दिन से जारी बारिश से दर्जनों मकान टूट गए, जबकि सैकड़ों घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं और फसलों का भी अधिका मात्रा में नुकसान हुआ है.