खरगोन। अवैध उत्खनन की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. राजस्व विभाग की टीम ने सेगांवा में अवैध उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर जब्त किए.
विकासखंड की ग्राम पंचायत जलगोन नदी के पास लंबे समय से अवैध उत्खनन की शियाकतें मिल रही थी, जिस पर राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की. टीम जब कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची तो वहां जेसीबी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था. डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान ने राजस्व टीम के साथ पहुंचकर जेसीबी और दो टैक्टर को जब्त किया. मौके पर राजस्व निरीक्षक सोहन डालके भी मौजूद थे.