खरगोन। जिले के सनावद थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पिता ने दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सनावद थाने में फरियादी पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि मेरी नाबालिग बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाया गया है, जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था.
पढ़े: नाबालिगों ने रची अपहरण की झूठी साजिश, 30 लाख रुपए की मांग
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार और अनुविभागीय अधिकारी मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित सिंह डांगुर ने एक टीम गठित की थी, जिसके तहत टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी विशाल बलाई द्वारा नाबालिग लड़की को इंदौर ले जाया गया था. सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मौका स्थल पर रवाना किया गया. जहां आरोपी के जीजा से संपर्क कर अभियुक्त को पकड़ा गया.