खंडवा। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. देश भर के राम भक्तों में खुशी की लहर हैं. खंडवा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से नर्मदा जल और खंडवा के रामेश्वर कुंड से जल और मिट्टी एकत्र की है, जो अयोध्या भेजी जा रही है.
पूरे मध्यप्रदेश से यह जल और मिट्टी अयोध्या भेजी जाएगी. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हए खंडवा के रामेश्वर कुंड से जल-मिट्टी ली. खंडवा का रामेश्वर कुंड अति प्राचीन हैं, मान्यता है कि, वनवास के दौरान भगवान राम और सीता और लक्ष्मण सहित इसी स्थान से गुजरे थे, तब माता सीता की प्यास बुझाने के लिए भगवान राम ने इसे कुंड का निर्माण किया था, तभी से इसका नाम रामेश्वर कुंड पड़ा है.