खंडवा। ओंकारेश्वर में बेमौसम बारिश के दिनों में सांप काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मौसम के साथ बिल से निकल रहे सांप जान के दुश्मन हो गए है. सोमवार की रात मांधाता थाना क्षेत्र के ग्राम धावडिया में एक युवक को काले नाग ने डस लिया. युवक की चीख सुन परिजन मौके पर पहुंचे. आनन-फानन युवक को उपचार के लिए नजदीक सनावद अस्पताल ले गए. जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
तीन मंजिला इमारत से गिरकर व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
- सनावद के अस्पताल में हुई मौत
धावडिया निवासी महेश सोमवार की रात घर के बाहर बने बाथरुम में जाने लगा तब सांप ने उसे अंधेरे में डस लिया. युवक की चीख सुनकर परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे. युवक को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल सनावद ले गए. डॉक्टर के प्रयासों के बाद भी युवक बच न सका. उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. समाचार लिखे जाने तक सनावद अस्पताल में पोस्टमार्टम जारी है.