खंडवा। जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश से हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर मंत्री तुलसीराम सिलावट के आदेश का असर देखने को मिला है. प्रशासन ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र आशापुर में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए एक ग्राम सभा का आयोजन किया. मंत्री सिलावट से कुछ लोगों ने राहत सामग्री और पर्याप्त मुआवजा राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी, जिसके बाद मंत्री ने प्रशासन को दोबारा सर्वे करवाने की बात कही थी.
मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र आशापुर पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना, इस दौरान लोगों ने मंत्री से राहत सामग्री नहीं मिलने और कम सहायता राशि मिलने की शिकायत की थी. जिसके बाद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने एसडीएम को आदेशित किया था कि गांव में एक विशेष ग्राम सभा आयोजित कर सभी की समस्याएं सुनी जाएं और जो लोग छूट गए हैं, उनका नाम सर्वे में दोबारा जोड़कर उनकी मदद की जाए.
प्रभारी मंत्री के आदेश के बाद ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बाढ़ पीड़ितों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए. इस दौरान कुल 155 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 70 लोगों की शिकायत कि उन्हें सहायता राशि कम मिली है, इसके अलावा कुछ लोगों की शिकायत है कि अब तक उनका सर्वे में नहीं हुआ है. पटवारी का कहना है आवेदनों की सूची तहसील में दी जाएगी, जिसके बाद सर्वे किया जाएगा.