खंडवा। बड़गांव भीला रोड़ स्थित एक निजी ऑइल फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई. जिसमें करोडों कीमत का खाद्य तेल और किराना का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. वहीं पुलिस आग लगने की वजह और नुकसान की जांच कर रही है.
बड़गांव भीला रोड़ स्थित ऑयल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई. जिसमें करोड़ों के समान जलकर खाक हो गए. आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है. फैक्ट्री मालिक के मुताबिक फैक्ट्री गोडाउन में खाद्य तेल और किराना सामान रखा हुआ था. घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि तकरीबन दो करोड़ का नुकसान हुआ है. आग लगने का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन फैक्ट्री मालिक का कहना है कि शायद शार्ट शर्किट की वजह से आग लगी है.
जांच अधिकारी विकास खिंची ने बताया कि सूचना मिली थी, कि बड़गांव रोड़ स्थित ऑयल फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई है. जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड भेज कर आग पर काबू पाया गया. वहीं नुकसान को लेकर उन्होंने कहा कि अभी स्पष्ट नहीं है कि कितना नुकसान हुआ है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी.