खंडवा। जिले में शनिवार को 5 कोरोना मरीजों को स्वस्थ घोषित करने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद अब तक जिले में 205 संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं इसी दिन 76 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल भी लिए गए.
खंडवा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों ने दोहरे शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. शनिवार को पांच कोरोना पॉजिटिव लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए इस तरह अब खंडवा में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 205 हो गई है.
वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 240 बनी हुई है. वहीं एक्टिव मामलों की बात की जाए तो जिला अस्पताल के आइसोलेशन में कुल 12 मरीज भर्ती हैं. वहीं शनिवार को ही 76 कोरोना संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए लैब भेजे गए. जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.