कटनी। एक ओर जहां सरकार जाति का भेद मिटाने की कोशिश में है, वहीं स्कूल में एक शिक्षक पर जातिसूचक शब्द प्रयोग करने का आरोप लगा है, बिजरावगढ़ के हनुमत हरदुआ शासकीय विद्यालय की एक छात्रा ने शिक्षक पर आरोप लगाया है कि शिक्षक उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया है.
छात्रा ने कहा कि स्कूल में जातिगत आधार पर अलग-अलग लाइनों में छात्र-छात्राओं को बैठा कर मध्याह्न भोजन दिया जाता है और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया जाता है. जिससे परेशान छात्रा और समाज के लोगों कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है.
छात्रा का कहना है कि मामले की शिकायत जब स्कूल की प्रधानाचार्य से की गई तो उन्होंने भी शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की. जब शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तब छात्रा ने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिससे गुस्साए समाज के लोगों ने कलेक्टर के नाम शिकायती पत्र सौंपा है.