कटनी। जिले के पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए थाने के स्टाफ के साथ पैदल मार्च निकाला. यह पैदल मार्च मिशन चौक से शुरु हुआ जो शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए स्टेशन रोड और फॉरेस्टर प्लेग्राउंड सहित शहर तक निकाला गया.
यातायात प्रभारी ने बताया की लोगों को मास्क लगाने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए लगातार समझाइश दी जा रही है. वहीं बिना किसी कारण के अगर कोई शहर में घूमता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.