कटनी। मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर पहुंची रेवांचल एक्सप्रेस के रेल इंजन के एंगल कॉक में फस कर एक युवक का शव कटनी पहुंचा. जिसने भी यह दृश्य देखा वह सन्न रह गया. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव का पंचनामा कर अज्ञात युवक की पहचान करने में जुट गई.
एकतरफा प्यार में हुई थी ट्रेन में युवती की हत्या! मामले पर मिले CCTV फुटेज, आरोपी गिरफ्तार
- एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकला शव
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात एक युवक का शव रेवांचल एक्सप्रेस के इंजन के फ्रंट साइड वाले एंगल कॉक में फंसकर कटनी मुड़वारा पहुंच गया. ट्रेन जैसे ही रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो शव को देखकर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पहुंची. पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद इंजन से बाहर निकाला. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि इस दौरान रेलवे विभाग के कोई भी अधिकारी कर्मचारी ने सहयोग के लिए नहीं आया. जिस वजह से एक घंटा तक ट्रेन देरी से चली. बहरहाल 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को इंजन से बाहर निकाला गया और पंचनामा कर युवक की पहचान की जा रही है.