झाबुआ। उपचार के लिए इंदौर गए शहर के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, अनन-फानन में झाबुआ प्रशासन ने शहर के सुभाष मार्ग और नेहरु मार्ग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर क्षेत्र को सील कर दिया है.
सुभाष मार्ग निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है. गुरूवार को झाबुआ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुभाष मार्ग और नेहरु मार्ग में रहने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की, ताकि संभावित संक्रमित मरीजों की पहचान की जा सके. इस दौरान युवक के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक पिछले दिनों उपचार के लिए गुजरात के दाहोद भी गया था.
कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके झाबुआ में अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शहर में हड़कंप मचा है, पीड़ित युवक शहर की घनी आबादी और भीड़भाड़ वाले इलाके का है, ये क्षेत्र प्रमुख व्यवसायिक केंद्र भी है. लिहाजा झाबुआ स्वास्थ्य विभाग की टीम अब पीड़ित के संपर्क में आने वाले लोगों और उनके परिचितों के सैंपल कोरोना जांच के लिए इकट्ठा कर रही है.