झाबुआ । लोकसभा सत्र खत्म होने के बाद सांसद गुमान सिंह डामोर पहली बार झाबुआ पहुंचे. जहां उन्होनें ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिले के लिए बनाई गई विकास योजना की जानकारी दी. साथही उन्होनें धारा 370 और आर्टिकल 35ए में बदलावा को लेकर चल रहे विरोध पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
गुमान सिंह डामोर ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 में बदलाव और आर्टिकल 35ए हटाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को जांबाज बताया है उनका कहना है कि अब सही मायने में देश एक हुए है. उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर में अब पूर्ण रूप से विकास होगा.
धारा 370 में बदलाव और आर्टिकल 35ए को हटाने पर कांग्रेस के विरोध करने पर गुमान सिंह डामोर निशाना साधा है. उनका कहना है कि कांग्रेस और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी है. बता दें कि गुमान सिंह डामोर रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से सांसद है. गुमान सिंह कांग्रेस के पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को पराजित कर सांसद चुने गये थे.