झाबुआ । प्रदेश की नजरें इन दिनों झाबुआ में होने वाले उपचुनाव पर हैं. जहां चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर मतदान की तारीखें घोषित कर दी है. जिसके बाद नेता राजधानी में टिकट के लिए सक्रिय हो गए हैं. दोनों दलों में अंतर विरोध के स्वर दिख रहे हैं.
बीजेपी में जहां इस सीट को लेकर दावेदारों की कमी नहीं है 2018 के विधानसभा के प्रत्याशी जीएस डामोर एक ओर अपने परिवार को टिकिट दिलाने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भूरिया को हराया था जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें 2019 का लोकसभा चुनाव रतलाम सीट से लड़वाया था, जिसके बाद झाबुआ सीट खाली हो गई थी.
वहीं अब बीजेपी की ओर से इस सीट में कई दावेदार अपनी दावेदारियां प्रस्तुत कर रहे हैं. जिसमें पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ,मेगजी अमलियार, कल्याणसिंह डामोर प्रमुख हैं