झाबुआ। मेघनगर थाना क्षेत्र में 12 मई की रात एक हत्याकांड का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने मृतक की नौ साल की बेटी की मदद से हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है, साथ ही हत्यारोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक की पत्नी का पड़ोसी गांव के एक युवक से अवैध संबंध थे, मृतक की 9 साल की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और उसके प्रेमी ने उसके पिता की हत्या की है. जिस पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला पूरी कहानी पुलिस को सुना डाली.
पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है, आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त रस्सी और खून से सने कपड़ों के साथ कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी जुटाया है, ताकि आरोपियों को कड़ी सजा मिल सके.
पुलिस को नवापाड़ा मांडली गांव में नग्न अवस्था में मृतक की लाश खेत के बागड़ में मिली थी.