झाबुआ। सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. झाबुआ में 2003 में हुए कमल सिसोदिया एनकाउंटर मामले में सिसोदिया की पत्नी ने प्रवीण कक्कड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल प्रवीण कक्कड़ एनकाउंटर के वक्त एसटीएफ इंदौर में पदस्थ थे और एसटीएफ ने ही कमल सिसोदिया का एनकाउंटर पेटलावद में किया था. कमल सिसोदिया की पत्नी कल्पना सिसोदिया ने सीएम से न्याय की गुहार लगाते हुए इस मामले की CBI जांच कराने की मांग की है. कल्पना ने बताया कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी इसकी शिकायत की थी, जिसकी जांच झाबुआ एसपी रही कृष्णावेणी देसावातू ने की थी, लेकिन वो जांच आगे नहीं बढ़ पाई.
कल्पना सिसोदिया का आरोप है कि प्रवीण कक्कड़ के राजनीतिक संबंधों के चलते इस मामले में 16 सालों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उनके पति कमल की सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई थी. अब उन्होंने सीएम कमलनाथ से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि उनके पति की आत्मा को शांति मिल सके.