जबलपुर। कोरोना वायरस का खौफ इस कदर है कि सभी खौफजदा हैं. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, उनके मन में दहशत इस कदर बैठ गई है. हालांकि इस संकट से अभी तक ग्रामीण इलाके बचे हुए हैं. तभी कई ग्रामीणों ने अपने-अपने गांव की सीमाओं को सील कर दिया है. वे किसी बाहरी को अंदर आने की इजाजत नहीं दे रहे हैं, जिससे उनका गांव सुरक्षित रहे. ऐसा ही कुछ नजारा जबलपुर के ग्रामीण इलाके में देखने मिली.
जबलपुर में जिस तरह से कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसे देखते हुए आस-पास के गांव वाले सतर्क हो गए हैं. उन्होंने जबलपुर से आने वाले रास्तों को खुद ही ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. गांव में कोरोना को लेकर छोटी-छोटी समितियां बनाई गई हैं. जो इस बात का ध्यान रख रही हैं कि कोई भी बाहरी गांव में प्रवेश न कर सकें.
लिहाजा लोगों ने अपने ही संसाधनों से सड़कों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है. सड़कों पर हिदायत लिखी है कि कोई भी बाहरी शख्स गांव में अंदर न आए, इसके लिए समय-समय पर गांव के लोग यहां पहरेदारी भी कर रहे हैं. सामान्य तौर पर गांव में जरूरत की ज्यादा चीजें रहती हैं. सिहोरा के पास के कई गांव और पनागर के पास के कई गांव के लोगों ने खुद गांव को ब्लॉक कर लिया है. ऐसी ही तस्वीरें पाटन और बरगी विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिल रही है. जिला प्रशासन भी गांव वालों की जागरूकता का सहयोग कर रहा है और लोगों से इस बात की अपील कर रहा है कि वह अपने गांव को बचाएं. ग्रामीणों ने गांव के बाहर बैरियर लगाया और सड़क पर लिखा दो गज दूरी बहुत जरूरी इसलिए प्रवेश निषेध.