जबलपुर। बरेला मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दो सगी बहनों की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 और बरेला पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल, बरेला मार्ग सड़क दुर्घटना के लिए काफी मशहूर हो चुका है. शुक्रवार को एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को सामने से टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही एक महिला ने दम तोड़ दिया और दूसरी महिला का इलाज के दौरान मौत हो गयी.
पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार शुभम ने बाइक पर कृष्णा और अर्चना को लेकर अपने गांव जा रहा था, तभी बरेला से जबलपुर जा रहे ट्रक ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. घटना के बाद मिनी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.