जबलपुर। सेना में पदस्थ एक जवान ने खुद को गोली से उड़ा लिया. आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. जवान का नाम प्रमेश सिंह बताया जा रहा है जोकि मूलतः हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. हाल ही में वह जबलपुर के जैक राइफल की ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हुआ था. प्रमेश सिंह ने एके-47 राइफल से जैसे ही खुद को गोली मारी, पूरी सैन्य परिषद में हड़कंप मच गया.
इस घटना के बाद साथी जवान प्रमेश को इलाज के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रमेश सिंह ने आखिर क्यों आत्महत्या की, ये अभी एक जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सेना के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.