ETV Bharat / state

जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा रीमॉडुलेशन, कई ट्रेनें होंगी प्रभावित - affected trains of Jabalpur railway station

रेलवे स्टेशन का रीमॉडुलेशन किया जा रहा है. जिसकी वजह से 29 जुलाई से 27 अगस्त तक जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी.

जबलपुर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 12:38 AM IST

जबलपुर। रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम चल रहा है. जिसकी वजह से 29 जुलाई से 27 अगस्त तक जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. जबलपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 96 गाड़ियां रोज होकर गुजरती हैं. यह सभी सवारी गाड़ियां हैं इसके अलावा कुछ माल गाड़ियां भी जाती हैं. रीमॉडुलेशन की वजह से 15 ट्रेनों को अगले एक महीने के लिए 29 जुलाई से रद्द किया जाएगा. साथ ही कई सवारी ट्रेनों और साप्ताहिक ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जाएगा.

जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा रीमॉडुलेशन

इसके साथ ही जबलपुर से इटारसी की तरफ जाने के लिए मैन स्टेशन की बजाए मदन महल स्टेशन से ट्रेनें छूटेंगीं. वहीं जबलपुर से कटनी जाने के लिए मेन स्टेशन की जगह अधारताल स्टेशन से ट्रेनें छूटेगीं. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य स्टेशन पर मेट्रो बस की सुविधा दी गई है. ताकि लोग अधारताल और मदन महल स्टेशनों तक बस से पहुंच सकें. इसमें हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है और होल्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं.रेलवे का कहना है कि तकनीकी स्तर पर यह एक बड़ा काम है.

क्या है रीमॉडुलेशन

रीमॉडुलेशन की वजह से पूरी स्टेशन का ऑटोमेटिक सिस्टम बंद कर दिया जाएगा क्योंकि अभी जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी समस्या थी कि यदि एक प्लेटफॉर्म पर एक गाड़ी खड़ी हुई है और पीछे से कोई दूसरी गाड़ी आ रही है, तो उसे आउटर में ही खड़ा रखा जाता था. जिससे जनता भी परेशान होती थी और ट्रेनें भी लेट होती थी. लेकिन रीमॉडलेशन के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी. इस काम को 500 लोगों की टीम पूरे एक महीने तक करेगी. लगभग छह लाख प्वाइंट बनाए जाएंगे जिनकी चैकिंग की जाएगी. इस काम में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा रुपया खर्च किया जाएगा.

जबलपुर। रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम चल रहा है. जिसकी वजह से 29 जुलाई से 27 अगस्त तक जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. जबलपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 96 गाड़ियां रोज होकर गुजरती हैं. यह सभी सवारी गाड़ियां हैं इसके अलावा कुछ माल गाड़ियां भी जाती हैं. रीमॉडुलेशन की वजह से 15 ट्रेनों को अगले एक महीने के लिए 29 जुलाई से रद्द किया जाएगा. साथ ही कई सवारी ट्रेनों और साप्ताहिक ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जाएगा.

जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा रीमॉडुलेशन

इसके साथ ही जबलपुर से इटारसी की तरफ जाने के लिए मैन स्टेशन की बजाए मदन महल स्टेशन से ट्रेनें छूटेंगीं. वहीं जबलपुर से कटनी जाने के लिए मेन स्टेशन की जगह अधारताल स्टेशन से ट्रेनें छूटेगीं. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य स्टेशन पर मेट्रो बस की सुविधा दी गई है. ताकि लोग अधारताल और मदन महल स्टेशनों तक बस से पहुंच सकें. इसमें हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है और होल्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं.रेलवे का कहना है कि तकनीकी स्तर पर यह एक बड़ा काम है.

क्या है रीमॉडुलेशन

रीमॉडुलेशन की वजह से पूरी स्टेशन का ऑटोमेटिक सिस्टम बंद कर दिया जाएगा क्योंकि अभी जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी समस्या थी कि यदि एक प्लेटफॉर्म पर एक गाड़ी खड़ी हुई है और पीछे से कोई दूसरी गाड़ी आ रही है, तो उसे आउटर में ही खड़ा रखा जाता था. जिससे जनता भी परेशान होती थी और ट्रेनें भी लेट होती थी. लेकिन रीमॉडलेशन के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी. इस काम को 500 लोगों की टीम पूरे एक महीने तक करेगी. लगभग छह लाख प्वाइंट बनाए जाएंगे जिनकी चैकिंग की जाएगी. इस काम में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा रुपया खर्च किया जाएगा.

Intro:29 जुलाई से 27 अगस्त तक जबलपुर से गुजरने वाली 15 रेलगाड़ियां रद्द रोज रहेगा 5 घंटे का मेगा ब्लॉक जबलपुर रेलवे स्टेशन रीमॉडयूलेशन किया जा रहा है


Body:जबलपुर रेलवे स्टेशन का रीमॉड्यूलिन किया जा रहा है यह एक तकनीकी काम है इसकी वजह से 29 जुलाई से 27 अगस्त तक जबलपुर से गुजरने वाली रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी

1 महीने के लिए 15 रेलगाड़ियां रद्द
जबलपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 96 गाड़ियां रोज होकर गुजरती हैं यह सभी सवारी गाड़ियां हैं इसके अलावा कुछ माल गाड़ियां भी जाती हैं रीमॉडयूलिसन की वजह से 15 रेलगाड़ियों को अगले 1 महीने के लिए 29 जुलाई से रद्द किया जाएगा इसमें जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल है इसके साथ कई सवारी गाड़ियां हैं वही साप्ताहिक रेलगाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया जाएगा

मदन महल और अधारताल से छूटेगी की गाड़ियां
इसके साथ ही जबलपुर से इटारसी की तरफ जाने के लिए मैन स्टेशन की बजाए मदन महल स्टेशन से रेलगाड़ियां छूटेंगे वहीं जबलपुर से कटनी जाने के लिए मैन स्टेशन की वजह अधारताल स्टेशन से गाड़ियां छूटेगी हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य स्टेशन पर मेट्रो बस की सुविधा दी गई है ताकि लो अधारताल और मदन महल स्टेशनों तक बस से पहुंच सकें इसमें हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है और होल्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं

क्या होता है रीमॉड्यूलिशन
रीमॉड्यूलिन की वजह से पूरी स्टेशन का ऑटोमेटिक सिस्टम बंद कर दिया जाएगा क्योंकि अभी जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी समस्या थी कि यदि एक प्लेटफार्म पर एक गाड़ी खड़ी हुई है और पीछे से कोई दूसरी गाड़ी आ रही है तो उसे आउटर में ही खड़ा रखा जाता था जिससे जनता भी परेशान होती थी और रेलगाड़ियों भी लेट होती थी लेकिन रीमॉडल लेशन के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी और फिर रेलगाड़ी को स्टेशन पर आने के लिए इंतजार नहीं करना होगा लेकिन इस काम को करने के लिए 500 लोगों की टीम पूरे 1 महीने तक काम करेगी लगभग छह लाख प्वाइंट बनाए जाएंगे जिन की चेकिंग की जाएगी इसलिए मुख्य रेलवे स्टेशन आने वाले 1 महीने के लिए लगभग बंद रहेगा रीमॉडरिलेशन से जबलपुर रेलवे स्टेशन आने वाले कई सालों के लिए अत्याधुनिक हो जाएगा इस काम में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा रुपया खर्च किया जाएगा


Conclusion:रेलवे का महत्वपूर्ण काम करने के लिए 1 महीने तक स्टेशन मास्टर और तकनीकी अमले की ड्यूटी रेलवे स्टेशन के आसपास बनी गुमटीओ में रहेगी और आठ 8 घंटे के हिसाब से डीआरएम से लेकर खलासी तक का स्टाफ स्टेशन पर रहकर काम करेगा रेलवे का कहना है कि तकनीकी स्तर पर यह एक बड़ा काम है

बाइट मनोज सिंह डीआरएम जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.