जबलपुर। रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम चल रहा है. जिसकी वजह से 29 जुलाई से 27 अगस्त तक जबलपुर से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी. जबलपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 96 गाड़ियां रोज होकर गुजरती हैं. यह सभी सवारी गाड़ियां हैं इसके अलावा कुछ माल गाड़ियां भी जाती हैं. रीमॉडुलेशन की वजह से 15 ट्रेनों को अगले एक महीने के लिए 29 जुलाई से रद्द किया जाएगा. साथ ही कई सवारी ट्रेनों और साप्ताहिक ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया जाएगा.
इसके साथ ही जबलपुर से इटारसी की तरफ जाने के लिए मैन स्टेशन की बजाए मदन महल स्टेशन से ट्रेनें छूटेंगीं. वहीं जबलपुर से कटनी जाने के लिए मेन स्टेशन की जगह अधारताल स्टेशन से ट्रेनें छूटेगीं. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए मुख्य स्टेशन पर मेट्रो बस की सुविधा दी गई है. ताकि लोग अधारताल और मदन महल स्टेशनों तक बस से पहुंच सकें. इसमें हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जा रहा है और होल्डिंग्स भी लगाए जा रहे हैं.रेलवे का कहना है कि तकनीकी स्तर पर यह एक बड़ा काम है.
क्या है रीमॉडुलेशन
रीमॉडुलेशन की वजह से पूरी स्टेशन का ऑटोमेटिक सिस्टम बंद कर दिया जाएगा क्योंकि अभी जबलपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी समस्या थी कि यदि एक प्लेटफॉर्म पर एक गाड़ी खड़ी हुई है और पीछे से कोई दूसरी गाड़ी आ रही है, तो उसे आउटर में ही खड़ा रखा जाता था. जिससे जनता भी परेशान होती थी और ट्रेनें भी लेट होती थी. लेकिन रीमॉडलेशन के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी. इस काम को 500 लोगों की टीम पूरे एक महीने तक करेगी. लगभग छह लाख प्वाइंट बनाए जाएंगे जिनकी चैकिंग की जाएगी. इस काम में लगभग 10 करोड़ से ज्यादा रुपया खर्च किया जाएगा.