जबलपुर। शहर में रहने वाले अनुज पटेल को बाघोडा गांव में रहने वाली एक युवती से एकतरफा प्यार था. युवती के भाई को जब पता चला कि अनुज आपराधिक प्रवति है, तो उसने अपनी बहन का विवाह उससे करने से मना कर दिया. विवाह से मना करने के बाद अनुज नाराज हो गया और बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ युवति के गांव पहुंच गया.
- साथियों के साथ किया हंगामा, विवाद में कुंजीलाल की कर दी हत्या
युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन से जबलपुर निवासी अनुज पटेल शादी करना चाहता था. अनुज के चाल-चलन की वजह से परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसी का बदला लेने के लिए वह घूम रहा था. युवती के भाई ने पुलिस को बताया कि अनुज पटेल उर्फ बिल्ला अपने साथी बेटू पांडे, राज ठाकुर, राजेश बंगाली, रूपेश पटेल, अनीश सेन, कृष्णा सतनामी, कुणाल रैकवार के साथ कार, स्कूटी और बाइक से उसके घर पहुंचे और अफशब्द कहने लगे. विवाद देख विवेक के पड़ोस में रहने वाले कुंजीलाल पाठक ने बीच-बचाव किया तो उस पर अनुज पटेल और बेटू पांड ने चाकू से पेट और सीने पर चार से पांच वार किए. इस दौरान युवती के भाई पर भी चाकूओं से हमला किया गया.
#FreeFire वीडियो गेम देखकर दोस्त की मरोड़ी गर्दन, हत्या के बाद परिजन के साथ ढूंढता रहा लाश
- घटना के बाद मची अफरा-तफरी, भाग गए बदमाश
सरेआम बदमाशों के द्वारा वारदात को अंजाम होते देख गांव वाले कुंजीलाल और युवती के भाई को बचाने दौड़े. तब आरोपी चाकू लहराते हुए कार और बाइक से फरार हो गए. गांव वालों की मदद से दोनों को पहले शहर के निजी अस्पताल और फिर रेफर करने पर कुंजीलाल को मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे. रास्ते में ही कुंजीलाल पाठक ने दम तोड़ दिया, जबकि विवेक की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
- कुछ आरोपी हुए गिरफ्तार
पनागर टीआई आरके सोनी ने युवती के भाई के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307 सहित कई धाराओं पर प्रकरण दर्ज किया. टीआई आरके सोनी के मुताबिक आरोपियों में कुछ को हिरासत में लेकर अन्य के संबंध में पूछताछ की जा रही है.