जबलपुर। जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी एमएलएच खान ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है. वेयरहाउस के मालिकों के साथ एक कॉफी हाउस में दिए गए उनके बयान से कलेक्टर सहित जिला प्रशासन नाराज चल रहा है.
जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी का मानना है कि इस बार जो जबलपुर में धान खरीदी हुई है वो अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई है. उन्होंने कहा कि बीते 40 साल की नौकरी में उन्होंने जो अव्यवस्था जबलपुर में देखी है वो उन्होंने किसी दूसरे जिले में नही देखी. किसान परेशान हो रहे हैं.
हालांकि जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी ने कलेक्टर भरत यादव के दिशा निर्देशो को नहीं मानने वालों के लिए यह बात कही थी.
हड़ताल खत्म करने के लिए बुलाई गई थी बैठक
वेयरहाउस संचलकों की हड़ताल खत्म करने और उनकी समस्याओं को दूर करने काफी हाउस में बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें मार्कफेड डीएमओ विवेक तिवारी, फ़ूड ऑफिसर एमएनएच खान भी मौजूद थे. जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि वेयर हाउस संचालक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा के कहने पर उन्होंने कहा कि यहां खरीदी के हालात ठीक नहीं है क्योंकि जमीनी स्तर पर खरीदी केंद्रों समितियों के स्तर पर कलेक्टर के निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते किसानों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
इधर, जिला नागरिक आपूर्ति अधिकारी खान के इस बयान से अब कलेक्टर भरत यादव नाराज हो गए हैं, उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि व्यवस्थाएं ठीक करने का काम नागरिक आपूर्ति अधिकारी और मार्कफेड के अधिकारियों का है और अगर वह खुले आम जनता के बीच इस बात को कह रहे हैं कि किसान परेशान हैं और व्यवस्था ठीक नहीं है तो उन्हें नौकरी करने का अधिकार नहीं है.