जबलपुर। देशभर में नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी को लेकर लगातार विरोध जारी है, जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया था. इसी क्रम में शहर में स्थित रद्दी चौकी, मंडी मदार टेकरी सहित आसपास के इलाकों में हालात जस के जस बने हुए थे, जिसको देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया था. हालांकि वित्त मंत्री तरुण भनोत और सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में तीन घंटे के लिए ढील दी है.
दोनों मंत्रियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में संभाग कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक की. जिसमें आमजनों के कामों को देखते हुए कर्फ्यू में ढील दी गई है. वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि प्रदर्शन के बाद अभी स्थिति सामान्य है. इस घटना जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि किसी भी बेकसूर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाए. सिर्फ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
इस मामले में सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि उपद्रव उन युवाओं ने किया है, जिन्हें कानून के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. प्रदर्शन पूरी तरह से नेतृत्व विहीन था. लिहाजा इसकी जांच की जानी चाहिए.