जबलपुर। दिग्विजय सिंह द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने वाले बयान के खिलाफ बीजेपी ने हल्ला बोल दिया है और हर तरफ इसका विरोध किया जा रहा है. बीजेपी के नेताओं का कहना है कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान की जुबान बोल रहे हैं और सेना पर सवाल खड़े कर रहे हैं, इसलिए इसका विरोध किया जाना चाहिए.
जबलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मालगोदाम चौक पर धरना दिया और दिग्विजय सिंह के पुतले को फांसी पर चढ़ा कर आग लगा दी. वहीं रीवा के शिल्पी प्लाजा चौक में भी दिग्विजय सिंह का पुतला फूंका गया और भाजपाइयों ने दिग्विजय मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. जनार्दन मिश्र ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर कार्यकर्ता तक सेना के गौरव पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं, जिससे देश की जनता आहत है. इसके विरोध में दिग्विजय सिंह का पुतला दहन किया जा रहा है.
वहीं आगर में भाजपा द्वारा पुतला जलाने की खबर के बाद पहुंची पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से पुतला नहीं जलाने की बात कहते हुए पुतला छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन इतनी देर में एक कार्यकर्ता ने पुतले में आग लगा दी. इसके बाद भी काफी खींचतान और मशक्कत के बाद भाजपाइयों ने पुतले को आग के हवाले कर दिया.
उमरिया के गांधी चौक में उसका पुतला दहन किया. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह देश विरोधी मानसिकता है क्या वे जिस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं उसी तरह से वे अपने और अपने पिताजी का प्रमाण दे सकते हैं. वहीं वरिष्ठ नेता मिथिलेश पयासी ने इसे सैनिकों का अपमान करार दिया और भाजपा नेताओं ने मांग की दिग्विजय सिंह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.