जबलपुर। जिले के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत जुगपुरा मेंं अपनी नानी के घर के लिए निकले नाबालिग के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. परिजनों के मुताबिक गांव में नानी के घर जाने की बात कहकर निकला था. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने बेलखेड़ा थाने में मामले की रिपोर्ट कराई. परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले अधेड़ पर अपहरण करने का शक जताया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- नानी के घर जाने के लिए निकला था नाबालिग
बेलखेड़ा थाना अंतर्गत जुगपुरा गांव में रहने वाले फरियादी रामदास केवट ने बेलखेड़ा थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है. फरियादी के मुताबिक उनके 10 साल का बेटा अपनी नानी के घर के लिए जाने के लिए निकला था. लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं आया. आसपास पड़ोस में ढूंढने के बाद भी नाबालिग का कोई पता नहीं चला. गुमशुदा नाबालिक की मां ने पड़ोस में रहने वाले 50 वर्षीय भगोली केवट पर अपहरण का शक जताया है.
पढ़ें: भाई को 3 साल बाद बिन ब्याही मां के रूप में मिली अपहृत बहन
- मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
बच्चे की गुमशुदगी के बाद मां राधाबाई का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार का कहना है उनका किसी से गांव में कोई भी विवाद नहीं था. बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के अपहरण का मामला दर्ज कर कर लिया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.