हैदराबाद। अगर कोई कहे की एक्टिंग सिर्फ इंसानों के बस की बात है, तो वो बिलकुल गलत है. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोग एक हिरण की एक्टिंग के कायल हो गए हैं. हिरण ने ऐसी एक्टिंग की उसे दबोचने वाला चीता और उसे खाने की फिराक में वहां पहुंचा लकड़बग्घा दोनों की हैरान रह गए.
-
And The Oscar goes to.....🤣 pic.twitter.com/Iwk3yrEN4E
— The Dark Side Of Nature (@darksidenatures) July 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">And The Oscar goes to.....🤣 pic.twitter.com/Iwk3yrEN4E
— The Dark Side Of Nature (@darksidenatures) July 25, 2021And The Oscar goes to.....🤣 pic.twitter.com/Iwk3yrEN4E
— The Dark Side Of Nature (@darksidenatures) July 25, 2021
दरअसल एक चीते ने हिरण को दबोच लिया था. जब लकड़बग्घे ने यह देखा तो वह भी हिरण की दावत उड़ाने वहां जा पहुंचा. लकड़बग्घे ने पहले चीते को वहां से भगा दिया. बाद में उसने सोचा की चीते को थोड़ी दूर तक दौड़ाया जाए, तो वह हिरण को छोड़ चीते को डराने जा पहुंचा. इधर मरने की एक्टिंग कर रहा हिरण मौका देखकर उठा और भाग खड़ा हुआ.
मछली के जाल में फंसा अजगर, फिर जो हुआ... Video देखें
हिरण की एक्टिंग देखकर उसे दबोचना वाला चीता और उसे खाने की फिराक में वहां पहुंचा लकड़बग्घा दोनों ही हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि इस हिरण को एक्टिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए.