ETV Bharat / state

हिरण ने की मरने की लाजवाब एक्टिंग, चीते और लकड़बग्घे को बनाया बेवकूफ, देखें वीडियो - hiran ne cheeta or lakadbagghe ko banaya bewkoof

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हिरण ने मरने की ऐसी एक्टिंग की जिसे देखकर उसे दबोचने वाला चीता और दावत उड़ाने की फिराक में पहुंचा लकड़बग्घा दोनों ही हैरान रह गए.

हिरण ने की मरने की लाजवाब एक्टिंग
हिरण ने की मरने की लाजवाब एक्टिंग
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:58 PM IST

हैदराबाद। अगर कोई कहे की एक्टिंग सिर्फ इंसानों के बस की बात है, तो वो बिलकुल गलत है. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोग एक हिरण की एक्टिंग के कायल हो गए हैं. हिरण ने ऐसी एक्टिंग की उसे दबोचने वाला चीता और उसे खाने की फिराक में वहां पहुंचा लकड़बग्घा दोनों की हैरान रह गए.

दरअसल एक चीते ने हिरण को दबोच लिया था. जब लकड़बग्घे ने यह देखा तो वह भी हिरण की दावत उड़ाने वहां जा पहुंचा. लकड़बग्घे ने पहले चीते को वहां से भगा दिया. बाद में उसने सोचा की चीते को थोड़ी दूर तक दौड़ाया जाए, तो वह हिरण को छोड़ चीते को डराने जा पहुंचा. इधर मरने की एक्टिंग कर रहा हिरण मौका देखकर उठा और भाग खड़ा हुआ.

मछली के जाल में फंसा अजगर, फिर जो हुआ... Video देखें

हिरण की एक्टिंग देखकर उसे दबोचना वाला चीता और उसे खाने की फिराक में वहां पहुंचा लकड़बग्घा दोनों ही हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि इस हिरण को एक्टिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए.

हैदराबाद। अगर कोई कहे की एक्टिंग सिर्फ इंसानों के बस की बात है, तो वो बिलकुल गलत है. एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कई लोग एक हिरण की एक्टिंग के कायल हो गए हैं. हिरण ने ऐसी एक्टिंग की उसे दबोचने वाला चीता और उसे खाने की फिराक में वहां पहुंचा लकड़बग्घा दोनों की हैरान रह गए.

दरअसल एक चीते ने हिरण को दबोच लिया था. जब लकड़बग्घे ने यह देखा तो वह भी हिरण की दावत उड़ाने वहां जा पहुंचा. लकड़बग्घे ने पहले चीते को वहां से भगा दिया. बाद में उसने सोचा की चीते को थोड़ी दूर तक दौड़ाया जाए, तो वह हिरण को छोड़ चीते को डराने जा पहुंचा. इधर मरने की एक्टिंग कर रहा हिरण मौका देखकर उठा और भाग खड़ा हुआ.

मछली के जाल में फंसा अजगर, फिर जो हुआ... Video देखें

हिरण की एक्टिंग देखकर उसे दबोचना वाला चीता और उसे खाने की फिराक में वहां पहुंचा लकड़बग्घा दोनों ही हैरान हो गए. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि इस हिरण को एक्टिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.