इंदौर। जूनी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की पिछले दिनों मौत हो गई थी, उनकी शहादत को याद करते हुए और बाकी ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए इंदौर के सभी चौराहों पर उनके बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें उनकी शहादत का जिक्र किया गया है.
पुलिसकर्मी विभिन्न चौराहों पर तैनात होकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. देवेंद्र की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक चौराहे पर पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई करने के लिए उनके बैनर लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि देवेंद्र कुमार इलाज के दौरान भी अपने थाना क्षेत्र की हर गतिविधि पर हॉस्पिटल से नजर रख रहे थे और उचित दिशा निर्देश दे रहे थे. इसी दौरान उनकी मौत हो गई.
ऐसे वीर योद्धा की शहादत को देखते हुए, पुलिस अधिकारियों ने इंदौर के प्रत्येक चौराहे पर उनके बैनर लगा दिए हैं जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बना रहे. फिलहाल इंदौर में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इसकी चपेट में अब पुलिसकर्मी भी आने लग गए हैं. अतः अब पुलिस काफी एहतियात के साथ ड्यूटी कर रही हैं.