ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि के कार्यक्रम के पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ विवाद

इंदौर में एक कार्यालय का निर्माण राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर धन संग्रह इकट्ठा करने के लिए किया गया है. जहां पोस्टर लगाने को लेकर दो पक्षों मे विवाद हो गया.

there-was-a-dispute-on-two-sides-about-the-posting-of-posters-in-indore
विवाद
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 10:37 PM IST

इंदौर। देशभर में राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर धन संग्रह के कार्यक्रम के तहत कई तरह के आयोजन हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भवरकुआं थाना क्षेत्र में भी एक कार्यालय का निर्माण राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर धन संग्रह इकट्ठा करने के लिए किया गया है. इस दौरान कार्यालय के आसपास राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर जिस तरह से कार्यक्रम हो रहे हैं उनके पोस्टर आसपास लगाए गए थे, इन पोस्टरों को किसी व्यक्ति द्वारा फाड़ दिए गए. जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए पथराव भी कर दिया.

पोस्टर फाड़ने पर विवाद

घटना भवर कुआं थाना क्षेत्र के रानी बाग की बताई जा रही है. बता दें रानी बाग पर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर एक कार्यालय का निर्माण किया गया है. यहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार किस तरह के कार्यक्रम करना है, इसको लेकर बैठके की जाती है. वहीं कार्यालय के आसपास जन्मभूमि निर्माण को लेकर किस तरह के कार्यक्रम किया जा रहा है. उनकी जानकारी को लेकर आसपास में पोस्टर भी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए. पास में ही मौजूद एक ढाबा संचालक द्वारा अपने क्षेत्र में पोस्टर लगाने को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई गई.

जब कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले को लेकर ढाबा संचालक से बात की तो उसने अपने क्षेत्र में लगे पोस्टरों को फाड़ दिए. जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेता नाराज हो गए. दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ.विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ. इसके बाद जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले को शांत किया.

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया आपसी विवाद

बता दें जब इस पूरे मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से बात हुई तो उनका कहना था कि पास में ही मौजूद ढाबा संचालक के किसी बात को लेकर विवाद हो गया है. वह हमारे बीच का विवाद है, आपस में बैठकर उसको सुलझा लेंगे. वही मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी एडिशनल एसपी सीएसपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से बात की. वहीं दूसरे पक्ष से भी बात की. फिलहाल आला अधिकारी मामले में किसी तरह की कोई जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं. लेकिन घटना से संबंधित एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और नेता ढाबे पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं.फिलहाल इस पूरी घटना के सामने आने के बाद ढाबा संचालक ने ढाबे को बंद कर दिया.

इंदौर। देशभर में राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर धन संग्रह के कार्यक्रम के तहत कई तरह के आयोजन हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भवरकुआं थाना क्षेत्र में भी एक कार्यालय का निर्माण राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर धन संग्रह इकट्ठा करने के लिए किया गया है. इस दौरान कार्यालय के आसपास राम जन्मभूमि निर्माण को लेकर जिस तरह से कार्यक्रम हो रहे हैं उनके पोस्टर आसपास लगाए गए थे, इन पोस्टरों को किसी व्यक्ति द्वारा फाड़ दिए गए. जिसके बाद हिंदूवादी संगठन के नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए पथराव भी कर दिया.

पोस्टर फाड़ने पर विवाद

घटना भवर कुआं थाना क्षेत्र के रानी बाग की बताई जा रही है. बता दें रानी बाग पर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर एक कार्यालय का निर्माण किया गया है. यहां पर कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार किस तरह के कार्यक्रम करना है, इसको लेकर बैठके की जाती है. वहीं कार्यालय के आसपास जन्मभूमि निर्माण को लेकर किस तरह के कार्यक्रम किया जा रहा है. उनकी जानकारी को लेकर आसपास में पोस्टर भी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए. पास में ही मौजूद एक ढाबा संचालक द्वारा अपने क्षेत्र में पोस्टर लगाने को लेकर आपत्ति दर्ज करवाई गई.

जब कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले को लेकर ढाबा संचालक से बात की तो उसने अपने क्षेत्र में लगे पोस्टरों को फाड़ दिए. जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता और नेता नाराज हो गए. दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ.विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव भी हुआ. इसके बाद जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले को शांत किया.

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया आपसी विवाद

बता दें जब इस पूरे मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से बात हुई तो उनका कहना था कि पास में ही मौजूद ढाबा संचालक के किसी बात को लेकर विवाद हो गया है. वह हमारे बीच का विवाद है, आपस में बैठकर उसको सुलझा लेंगे. वही मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी एडिशनल एसपी सीएसपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं से बात की. वहीं दूसरे पक्ष से भी बात की. फिलहाल आला अधिकारी मामले में किसी तरह की कोई जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं. लेकिन घटना से संबंधित एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता और नेता ढाबे पर पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं.फिलहाल इस पूरी घटना के सामने आने के बाद ढाबा संचालक ने ढाबे को बंद कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.