इंदौर। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 में बदलाव की मंजूरी पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मोदी सरकार की तारीफ की है. सुमित्रा महाजन का कहना है कि यह निर्णय अति महत्वपूर्ण है. इससे सबसे अधिक फायदा लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के लोगों को होगा. साथ ही सुमित्रा महाजन ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से अपील की है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी का इस पूरे मामले में साथ दें.
सुमित्रा महाजन ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत के लिए सोचने वाली सरकार बनी है. प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर के द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है. सुमित्रा महाजन ने यह भी कहा कि लद्दाख को लेकर लिया गया फैसला इस पूरे मामले में अति महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि लद्दाख जम्मू-कश्मीर से जरा भी मेल नहीं खाता था और यहां से आने वाले जनप्रतिनिधि हमेशा से यह मांग करते थे कि उनकी समस्याएं अलग हैं, इसलिए उन्हें अलग किया जाए.
लद्दाख को विशेष दर्जा देने पर सुमित्रा महाजन ने कहा है कि वहां के लोगों की सालों साल पुरानी मांग अब जाकर पूरी हुई है. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के मामले में उनका कहना है कि कश्मीर में इस निर्णय से शांति का मार्ग खुलेगा और इस मामले में सभी दलों को सहयोग भी करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग इस निर्णय का विरोध कर रहे हैं वह उनकी समझ से परे है. सुमित्रा महाजन ने कहा कि कश्मीर में छोटे-छोटे बच्चे हाथ में पत्थर उठा रहे थे और यह स्थिति वहां के नेताओं को दिख नहीं रही थी. साथ ही उनका कहना है कि अभी भी कई चुनौतियां बाकी हैं, इसलिए जम्मू-कश्मीर के नेताओं को अब नरेंद्र मोदी का साथ देना चाहिए.